निजी बस अड्डे के नियामक प्राधिकारी का गठन
Kushinagar News - कुशीनगर में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियामक प्राधिकारी का गठन किया...

कुशीनगर। जिले में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरीज बस अड्डा, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रण एवं स्थापना संबंधी कार्य हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरीज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क नियामक प्राधिकारी का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नपा व नपं, सचिव विकास प्राधिकरण, संबंधित एसडीएम, सीओ, एआरटीओ, डिप्टी आरएमओ परिवहन, एक्सईएन लोनिवि, डीएम द्वारा नामित विशेषज्ञ, सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने नियामक प्राधिकारी का गठन करते हुए जनपद के समस्त नगर आयुक्त, नगर निगम सचिव, विकास प्राधिकरण, अधिशासी अधिकारी को उनके क्षेत्र का सदस्य सचिव नामित करते हुए नियामक प्राधिकारी की बैठक कराये जाने तथा नियमानुसार स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।