Police Officer Accused of Harassment and Assault by Local Woman in Muzaffarpur दारोगा पर महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप, मानवाधिकार आयोग में शिकायत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Officer Accused of Harassment and Assault by Local Woman in Muzaffarpur

दारोगा पर महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप, मानवाधिकार आयोग में शिकायत

मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना के एक दारोगा पर एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दारोगा ने घर में घुसकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया और विरोध करने पर उसे पीटा। दारोगा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
दारोगा पर महिला ने छेड़खानी का लगाया आरोप, मानवाधिकार आयोग में शिकायत

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के एक दारोगा पर इलाके की एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। महिला का कहना है कि घर में घुसकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। दारोगा उसे मिलने के लिए अपने पास बुलाता है। इधर, दारोगा का कहना है कि महिला शराब के धंधे में लिप्त हैं। उसके घर पर पुलिस टीम की छापेमारी हुई थी। शराब मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं उसका पुत्र छिनतई और लूटपाट के मामले में वांछित है।

उसे पकड़ने के लिए घर पर छापेमारी की गई थी। उसके बाद महिला झूठा आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।