हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत
Sambhal News - धारंगपुर गांव में एक महिला रेखा देवी की हाईटेंशन करंट से मौत हो गई। वह अपने पशुओं के लिए चारा लेने गई थी, तभी टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद उसका शव मक्का के खेत...

थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के धारंगपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय महिला की हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका रेखा देवी पत्नी समरपाल सैनी, रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। लेकिन शाम तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव पास के मक्का के खेत में करंट से झुलसा हुआ मिला। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। रेखा अपने खेत में खीरे की रखवाली कर रही थी, तभी बगल के खेत में मक्का के बीच चारा लेने गई।
इसी खेत से होकर सिंचाई के लिए हाईटेंशन लाइन गुज़रती है। ग्रामीणों के अनुसार शाम लगभग पांच बजे एक जोरदार धमाका हुआ और बिजली का तार टूटकर मक्का के खेत में गिर गया था। इसी दौरान रेखा वहां से घास लेकर लौट रही थी कि टूटे हुए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। देर शाम जब वे मक्का के खेत पहुंचे, तो रेखा का शव देखकर चीख निकल पड़ी। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए मंगलवार को ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रेखा अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गई है। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, साथ ही बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है, क्योंकि हाईटेंशन लाइन पहले से जर्जर स्थिति में थी, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।