लाल फंगस वाले गन्ने का जूस दे रहा पेट की बीमारी
Prayagraj News - प्रयागराज में गर्मी के कारण बाजार में गन्ने का जूस बिक रहा है। लेकिन लाल फंगस लगे गन्ने का जूस पीने से पेट दर्द, उल्टी और लिवर की बीमारी हो सकती है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इस जूस को पीने से...
प्रयागराज। भीषण गर्मी को देखते हुए बाजार में तरह-तरह के शीतल पेय पदार्थ बिक रहे हैं। इसमें सबसे सुलभ और सस्ता है गन्ने का जूस। शहर के हर चौराहे पर आठ-दस गन्ने के जूस बेचने वाले ठेले लगे हैं। गर्मी से राहत के लिए लोग गन्ने का जूस पीते हैं लेकिन यदि आप गन्ने का जूस पी रहे हैं तो हो सकता है कि लाल फंगस लगे हुए गन्ने का जूस हो क्योंकि लाल फंगस वाले गन्ने का जूस सेहत पर भारी पड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फंगस वाले जूस को पीने से पेट दर्द, उल्टी, डायरिया व लिवर की बीमारी हो सकती है।
एसआरएन व बेली अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग की ओपीडी में पिछले दो दिनों में नौ मरीज आ चुके हैं। व्यापारियों के अनुसार मुंडेरा मंडी में इस समय गन्ने की आवक पुणे से अधिक हो रही है। सामान्य तौर पर उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल अक्तूबर में तैयार होती है लेकिन पुणे से आ रहे गन्ने में लाल फंगस अधिक मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।