मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरियां वितरित
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सिसई में चयनित लाभुकों के बीच 10 बकरियां और 4 सूअर बांटे गए। साथ में बाल्टी, परात और आवश्यक दवाइयां भी दी गईं। बीडीओ ने बताया कि 75 प्रतिशत अनुदान पर देशी नस्ल की...

सिसई । मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर सिसई में मंगलवार को चयनित लाभुकों के बीच 10 बकरियां और चार सूअर का वितरण किया गया। मौके पर लाभुकों को बाल्टी,परात और आवश्यक दवाइयां भी दी गईं। बीडीओ रमेश कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर देशी नस्ल की बकरियां दी जा रही हैं। जिनका टीकाकरण भी कराया गया है। उन्होंने लाभुकों को पशुओं की देखभाल और बीमारियों की जानकारी दी। मौके पर कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी,सीओ नितेश रोशन खलखो, बीपीएम रिजवान खान,पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अभिनव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।