उपायुक्त तक गांव-गांव की पहुंची बुनियादी समस्याएं
जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में मिला समाधान का भरोसा जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में मिला समाधान का भरोसाजन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में म

गुमला,प्रतिनिधि । समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में कर्ण सत्यार्थी के समक्ष मंगलवार से जिले भर से आये ग्रामीणों ने बुनियादी समस्याएं रखी। आदर पंचायत के सेरेंगदाग गांव के ग्रामीणों ने बिजली,सड़क, पानी और अस्पताल की मांग की। उपायुक्त ने वहां एंबुलेंस और डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए और शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। टोटो गांव के वार्ड-पांच में अधूरी नल-जल योजना की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा।तेलया के ग्राम प्रधान ने पेयजल संकट की बात रखी। उपायुक्त ने डीप बोरिंग की मांग को गंभीरता से लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश जारी किए।कार्यक्रम
में मोबाइल नेटवर्क, राशन डीलर परिवर्तन,अबुआ आवास,पेंशन,बिजली व्यवधान, रोजगार और ऋण माफी जैसी समस्याएं भी सामने आईं। अनिता देवी ने पति की मृत्यु के बाद ऋण माफी का आग्रह किया, तो एतवा उरांव ने अबुआ आवास योजना के लाभ से वंचित रहने की शिकायत की। जन सुनवाई में 50 से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया और कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।