Tragic Lightning Strikes Two Young Men Die in Bihar Rainstorm ठनका की चपेट में आने से की दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Lightning Strikes Two Young Men Die in Bihar Rainstorm

ठनका की चपेट में आने से की दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

त्रिवेणीगंज में तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका से 21 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गई। रूपेश बघला नदी के पास शौच के लिए गया था। वहीं करजाईन में 57 वर्षीय मो. मुस्तुफ की भी आकाशीय बिजली से मौत हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 21 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
ठनका की चपेट में आने से की दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के गणेशपुर मलहनवां वार्ड 8 में मंगलवार सुबह तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक रूपेश कुमार की मौत हो गई। वह स्थानीय निवासी कामेश्वर ठाकुर का सबसे छोटा पुत्र था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि रूपेश सुबह घर के सामने कुछ दूरी पर शौच के लिए बघला नदी की ओर गया था। लौटते समय जैसे ही वह अपने घर के सामने स्थित आम के बगीचे के पास पहुंचा, तेज बारिश और आंधी के साथ हुए ठनका की चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा।

बारिश के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। कुछ समय बाद जब स्थानीय लोग नदी की ओर जा रहे थे तो उन्होंने रूपेश को अचेत अवस्था में बगीचे में पड़ा पाया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और रूपेश को घर लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि रूपेश की शादी तीन वर्ष पूर्व मधेपुरा जिले के बिहारीगंज निवासी पिंटू ठाकुर की पुत्री रूपा देवी से हुई थी, जो वर्तमान में छह माह की गर्भवती हैं। रूपेश की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया कि रूपेश जम्मू-कश्मीर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और गोलीबारी के कारण वह एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। लेकिन दुर्भाग्यवश लौटने के कुछ ही दिनों बाद बज्रपात से उसकी जान चली गई। रूपेश की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। रूपेश के घर अगर होता शौचालय, तो शायद बच सकती थी जान : मृतक के पिता कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है, जिस कारण रूपेश शौच के लिए बाहर गया था और वहां से लौटते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। यह स्वाभाविक है कि शौचालय नहीं रहने की स्थिति में घर के अन्य सदस्य चाहे वे बच्चे हों, महिलाएं हों या पुरुष सभी को शौच के लिए बाहर ही जाना पड़ता होगा। नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद गरीबी से लाचार परिवार के घर में शौचालय का न होना स्वच्छ भारत मिशन के दावे की हकीकत को बयां करता है। सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने के बावजूद भी यदि किसी परिवार के पास शौचालय नहीं है,तो यह कई सवालों को जन्म देता है।मृतक के परिजनों का मानना है कि अगर उनके घर में शौचालय होता,तो रूपेश की जान शायद बच सकती थी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत: करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन थाना क्षेत्र के बौराहा वार्ड 4 में मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 57 वर्षीय मो. मुस्तुफ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी रमजीना खातुन, चार बेटे व दो बेटियों को अपने पीछे छोड़ गए हैं। बताया जाता है कि मुस्तुफ रोज सुबह की तरह मंगलवार को भी अपने घर से दूध लाने निकले थे। तभी अचानक घर के पास ही आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे बौराहा पैक्स अध्यक्ष मो. सकील, मोतीपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मो. आलम, मनीष सिंह, मो. इजराईल अंसारी, मो. शमशाद ने बताया कि मो. मुस्तुफ के मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक मजदूरी कर परिजनों का भरण पोषण करता था। उनके मौत से परिजनों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी रमजीना खातून व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।