Four Bangladeshi Nationals Arrested for Illegal Entry into India at India-Nepal Border एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFour Bangladeshi Nationals Arrested for Illegal Entry into India at India-Nepal Border

एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 21 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एवं बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देशन के आधार पर “ई” समवाय सुखानी, के जवानों तथा बिहार पुलिस (पुलिस थाना सुखानी) की संयुक्त गश्तीदल ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119/1 व 117/1 के बीच कादोगांव बाज़ार (भारत की ओर) में सोमवार की देर शाम चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश होते गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गश्ती दल तथा बिहार पुलिस के द्वारा बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ करने पर उसमें से एक पुरुष जिसने अपना नाम सफीकुल इस्लाम, पिता बादशाह मियां (32) बांग्लादेश का रहने वाला बताया व एक महिला जिसने अपना नाम परी खातून (25) बताया तथा इन दोनों के दो बच्चे जिनमें से एक का नाम आकाश (3) व एक का नाम सागर (छह माह) बताया ।

इनकी गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर सफीकुल इस्लाम पिता बादशाह मियां के पास एक प्लास्टिक बैग में कपड़ा व एक मोबाइल एवं महिला परी खातून के पास भारतीय आधार बरामद हुआ। इस घटना के बाद सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है। अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात समस्त बरामद सामग्री के साथ आरोपियों को थाना सुखानी, किशनगंज को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।