Teachers Union Meets DEO to Address Nine Key Demands in Khagaria नौ सूत्री मांगों का डीईओ को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTeachers Union Meets DEO to Address Nine Key Demands in Khagaria

नौ सूत्री मांगों का डीईओ को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

खगड़िया में शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की, जिसमें ग्रेड पे, अद्यतन ईपीएफ राशि, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 21 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
नौ सूत्री मांगों का डीईओ को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

खगड़िया । नगर संवाददाता नौ सुत्री मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने डीईओ से मिलकर कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो। उन्होंने कहा कि विरमण तिथि से ग्रेड पे की मांग की। वहीं नियोजन नियमावली 2020 के तहत शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए। ईपीएफ की राशि आज तक सभी शिक्षकों का अद्यतन नहीं हो पाया है। इसे यथाशीघ्र अद्यतन किया जाए। सक्षमता एक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।

वहीं जीओबी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान तीन माह से लंबित है। साथ ही सक्षमता टू से विशिष्ट शिक्षकों का भी वेतन भुगतान लंबित है। जल्द से जल्द वेतन भुगतान किया जाए। वहीं शारिरिक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए। इसके अलावा भी अन्य मांगों को रखा। इधर श्री सिंह ने कहा कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई और जिला स्तर से जितना हो सकेगा उसका निदान जल्द कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि जिन समस्याओं का निदान जिला स्तर पर नहीं हो पाएगा उसे विभाग को आगे लिखा जाएगा। इस मौके पर मनीष प्रियदर्शी, राकेश कुमार, आलोक रंजनर, नीलेश कुमार चौधरी, आदित्य कुमार प्रियदर्शी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।