तेज हवा और बारिश से मूंग सहित अन्य फसल को नुकसान
सरायगढ़ में मंगलवार सुबह तेज हवा और बारिश के कारण किसानों के मूंग और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ। भपटियाही, सरायगढ़, चांदपीपर सहित कई क्षेत्रों में फसलें बर्बाद हो गईं। अचानक आई आंधी से कई झोपड़ियाँ...

सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज हवा और बारिश होने के कारण किसानों के मूंग सहित अन्य फसल बर्बाद हो गया। भपटियाही, सरायगढ़, चांदपीपर, लोकहा, झिल्लाडुमरी, मुरली, लालगंज, बनेनिया, ढोली, पिपराखुर्द, शाहपुर पृथ्वीपट्टी और छिटही हनुमान नगर पंचायत में किसानो के मूंग, गरमा धान और सब्जी की खेती की काफी क्षति हुई है। किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश होने के कारण फसल को काफी नुकसान हुआ है। अचानक तेज हवा और आंधी आने के कारण कई लोगों के फूस की झोपड़ी हवा में उड़ गए। वहीं एनएच 27 पर पिपराखुर्द गांव के पास विशाल सिमर का पेड़ गिर गया।
इसके कारण एनएच 27 को प्रशासन द्वारा वनवे कर दिया गया। दोपहर में एनएच विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सिमर के पेड़ को हटाया। इसके बाद एनएच 27 के दोनों साइड छोटे बड़े वाहनों का परिचालन प्रारंभ किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।