Severe Storm Devastates Homes and Farms in Kishanpur तेज हवा व बारिश से कई लोगों के घर उजड़ गए, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSevere Storm Devastates Homes and Farms in Kishanpur

तेज हवा व बारिश से कई लोगों के घर उजड़ गए

किशनपुर में तेज आंधी और बारिश ने कई घरों को नुकसान पहुँचाया। मुकेश कुमार राम ने बताया कि उसकी मुर्गी फार्म में 500 चूजों की मौत हो गई। कई अन्य किसानों ने भी फसलों के नुकसान की सूचना दी है। लोग बेघर हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 21 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा व बारिश से कई लोगों के घर उजड़ गए

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार को आई तेज आंधी-तूफान और बारिश ने क्षेत्र के कई घरों में तबाही मचाई। मलाढ पंचायत वार्ड 6 निवासी मुकेश कुमार राम ने बताया कि छह माह पहले 40 फीट लम्बाई में एस्बेस्टस सीट छप्पर आंधी में उड़कर टूट गए। इससे मुर्गी के लगभग पांच सौ बच्चे की मौत हो गई, जबकी एक हजार मुर्गी के बच्चे बचे हुए हैं। कहा कि लोगों से उधार पैसे लेकर के मुर्गी फार्म खोला था लेकिन कुदरत ने उसके मनसुबे पर पानी फेर दिया है। वहीं पड़ोसी सकलदेव मंडल के चदरा के घर छप्पर भी टूट गया।

इस आंधी-पानी से क्षेत्र के खेतों में लगी सब्जियां, आम और कई पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है। अंदौली पंचायत के बैजनाथपुर निवासी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि उनके छप्पर का घर तेज आंधी में उड़ गए। नौआबाखर पंचायत के भेलबा निवासी विजय पासवान और मुनेश्वर शाह ने बताया कि मंगलवार की सुबह आई आंधी और तूफान में कई लोगों की घर को तहस-नहस कर दी है। कहा कि लोग बेघर हो गए हैं खुले आसमान में रहने को मजबूर है। उन्होंने आंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को पॉलिथीन उपलब्ध कराने की मांग है। तेज आंधी व बारिश और पत्थर मंगलवार की सुबह गिरने कारण किसानों को काफी क्षति हुई है। बता दें कि बिना मौसम बरसात व तेज आंधी के कारण किसानों के खेत में पड़े फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर हैं। किसान शालीग्राम सुतिहार, सौरभ कुमार, उपेंद्र सिंह, बदल यादव, रामस्वरूप यादव, रंजन यादव, लाल सिंह, नित्यानंद झा आदि किसानों ने बताया कि इससे पहले के बारिश में गेहूं और पशु चारा का काफी नुकसान हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।