Celebration of 300th Birth Anniversary of Veerangana Ahilyabai Holkar in Bilaspur Schools डीएवी इंटर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों में मनाई जयंती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebration of 300th Birth Anniversary of Veerangana Ahilyabai Holkar in Bilaspur Schools

डीएवी इंटर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों में मनाई जयंती

Rampur News - बिलासपुर में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती स्कूलों में मनाई गई। डीएवी इंटर कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी इंटर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों में मनाई जयंती

बिलासपुर। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार की दोपहर नगर के मोहल्ला विशारतनगर स्थित डीएवी इंटर कालेज में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमपाल सिंह एवं उप प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र गंगवार ने वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बाद में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सौरभ सक्सेना, अमित कुमार पांडे, जयपाल सिंह, पुष्पा देवी, कंचन सिंह, मनीषा गिल, शविस्ता, अनम, मोहन सिंह, राहुल मंडल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नमोवीर सिंह ने किया। वहीं, गायत्री गर्ल्स इंटरनेश्नल स्कूल में वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुष्पा बिष्ट सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।