Defence Minister Rajnath Singh said the Indian Army treated Pakistan like a surgeon भारतीय सेना ने सर्जन की तरह इलाज कर दिया, घुटनों पर आया पाकिस्तान; गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDefence Minister Rajnath Singh said the Indian Army treated Pakistan like a surgeon

भारतीय सेना ने सर्जन की तरह इलाज कर दिया, घुटनों पर आया पाकिस्तान; गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक कुशल सर्जन की तरह सीमा पार के आतंकियों का इलाज किया। पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना ने सर्जन की तरह इलाज कर दिया, घुटनों पर आया पाकिस्तान; गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक कुशल सर्जन की तरह सीमा पार के आतंकियों का इलाज किया। जिस प्रकार एक कुशल सर्जन बीमारी को समझ कर उसे जड़ से खत्म करता है। ठीक उसी प्रकार हमारी सेना ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार कर ख़त्म किया।

रक्षा मंत्री लखनऊ में डॉ केएनएस मेमोरियल अस्पताल के 25 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, ''भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने एक कुशल डॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया। जैसे कुशल सर्जन जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है, वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेना ने भी बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया।"

ये भी पढ़ें:गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, विकास कार्यों की हकीकत जानने मैदान में उतरे IAS
ये भी पढ़ें:सोरों बनेगा अगला तीर्थ नगरी मॉडल, काशी-अयोध्या की तर्ज पर होगा कासगंज का विकास

सीएम योगी ने की रक्षामंत्री का स्वागत

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के लिए प्रदेशवासियों की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन किया। साथ ही कहा कि देश की आन -बान और शान के लिए सेना ने जो किया वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा था। रक्षामंत्री ने सेना के माध्यम से दुश्मन को ठिकाने लगाने का जो काम किया, उसके लिए रक्षा मंत्री का उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ से स्वागत है।

वहीं, सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम विश्व की पहली ऐसी पॉवर बने, जिसने न्यूक्लियर क्षमता वाले देश को उसके घर में घुस कर मारा है। इसके अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्मोस लखनऊ में बनेगी, यह किसी ने सोचा नहीं होगा। अब तक हम कहते आएं हैं कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं। अब हम गर्व से कहेंगे कि हम ब्रह्ममोस के शहर से हैं। समारोह में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़, राज्य सभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, डॉ केएनएस अस्पताल की चेयरपर्सन डॉ मधुरिमा सिंह समेत अन्य रहे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में घुसकर एक भी आतंकवादी नहीं मारा,ऑपरेशन सिंदूर पर बोले स्वामी प्रसाद
ये भी पढ़ें:मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर भड़कीं मायावती, प्राइमरी के आंकड़े को बताकर घेरा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |