Brookfield backed the leela palaces hotels ipo to hit d street on 26 may detail here द लीला होटल चलाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, 26 मई से दांव लगाने का मौका, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brookfield backed the leela palaces hotels ipo to hit d street on 26 may detail here

द लीला होटल चलाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, 26 मई से दांव लगाने का मौका

आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की सहायक कंपनी, प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
द लीला होटल चलाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, 26 मई से दांव लगाने का मौका

The Leela Palaces Hotels IPO: द लीला होटल चेन का संचालन करने वाली श्लॉस बेंगलोर लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। इस कंपनी की योजना 26 मई को दलाल स्ट्रीट पर 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। आईपीओ की एंकर बुक 23 मई को एक दिन के लिए लॉन्च की जाएगी। वहीं, आईपीओ की क्लोजिंग 28 मई को हो जाएगी। 29 मई तक आईपीओ अलॉटमेंट की उम्मीद है। श्लॉस बेंगलोर के शेयरों की ट्रेडिंग 2 जून से होगी।

2,500 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू

आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की सहायक कंपनी, प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। पब्लिक इश्यू साइज का 75 प्रतिशत तक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है, जिसमें से 60 प्रतिशत हिस्सा (जो 1,575 करोड़ रुपये है) एंकर निवेशकों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑफर साइज का 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है।

कहां खर्च होंगे पैसे

श्लॉस बेंगलोर अपने कर्ज के री-पेमेंट के लिए फ्रेश इश्यू आय में से 2,300 करोड़ रुपये का उपयोग करने का इरादा रखती है। वहीं, शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। लीला ब्रांड की इस कंपनी ने कहा- मार्च 2025 तक हमारी कंपनी और हमारी सहायक कंपनियों पर 3908 करोड़ रुपये का बकाया उधार था।

किन कंपनियों से प्रतिस्पर्धा

श्लॉस बेंगलोर की बात करें तो यह द इंडियन होटल्स कंपनी, ईआईएच, शैलेट होटल्स, जुनिपर होटल्स और आईटीसी होटल्स जैसी सूचीबद्ध संस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। यह अपने पोर्टफोलियो में द लीला पैलेसेस, द लीला होटल्स और द लीला रिसॉर्ट्स सहित 13 होटलों के 3,553 कमरों का संचालन करती है।

बुक रनिंग लीड मैनेजर की बात करें तो जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।