defence company astra microwave products approves fund raising via warrants check detail डिफेंस कंपनी ने फंड जुटाने का किया ऐलान, 22 मई को डिविडेंड पर भी फैसला, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence company astra microwave products approves fund raising via warrants check detail

डिफेंस कंपनी ने फंड जुटाने का किया ऐलान, 22 मई को डिविडेंड पर भी फैसला

कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1086.45 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 1120 रुपये और 584.20 रुपये है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी ने फंड जुटाने का किया ऐलान, 22 मई को डिविडेंड पर भी फैसला

डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। इस कंपनी ने वारंट के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है। इस पूरी प्रक्रिया में कंपनी के प्रमोटर- गोपीकिशन दमानी, सोमानी परिवार, रत्नबली इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इस बीच, कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली बढ़त के साथ 1086.45 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 1120 रुपये और 584.20 रुपये है।

क्या कहा कंपनी ने

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 20 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 20,13,885 परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी है, जिनमें से प्रत्येक को कंपनी के 1 (एक) पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर में परिवर्तनीय या विनिमय योग्य बनाया जा सकेगा। यह प्रक्रिया शेयर के 864 रुपये की कीमत पर होगी जो कुल मिलाकर 173.99 करोड़ रुपये के बराबर है।

22 को जारी होंगे नतीजे

बीते दिनों एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 22/05/2025 को निर्धारित है। इस बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 6.54 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 93.46 फीसदी की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।