खीरी में सांड़ को ट्रैक्टर से घसीटकर ले गया गोशाला का केयरटेकर, वीडियो वायरल
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के भीरा घासी गांव में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड़ को ट्रैक्टर से घसीटते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो की जांच शुरू हो गई है और गोआश्रय केंद्र के केयरटेकर से जवाब तलब किया गया है।...
लखीमपुर। खीरी थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार को सांड़ को ट्रैक्टर से घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। 15 सेकेंड के इस वायरल वीडियो की जांच शुरू हो गई है। बीडीओ नकहा ने सांड़ को घसीटने वाले गोआश्रय केंद्र के केयरटेकर से जवाब तलब किया है। साथ ही, मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को भी भेजा गया। वायरल वीडियो खीरी थाना क्षेत्र के भीरा घासी गांव का बताया जा रहा है। सांड़ को ट्रैक्टर से बांधकर ले जाता व्यक्ति स्थानीय गोआश्रय केंद्र का केयरटेकर बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बीडीओ के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां गोवंश को घायल अवस्था में पाया गया।
उसे तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया। खीरी इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गांव में घायल सांड़ के सींग टूटने के बाद उसे गो आश्रय केंद्र ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और उसे ट्रैक्टर से घसीटने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि पशु चिकित्साधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे तो उस लिहाज से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।