Murder of 19-Year-Old Pushpa Devi Allegedly Linked to Dowry Demands in Garhwa विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या, हत्या का आरोप, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMurder of 19-Year-Old Pushpa Devi Allegedly Linked to Dowry Demands in Garhwa

विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या, हत्या का आरोप

गढ़वा के कोरवाडीह गांव में 19 वर्षीय पुष्पा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसे ससुराल वालों ने हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 21 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या, हत्या का आरोप

गढ़वा, प्रतिनिधि। थानांतर्गत कोरवाडीह गांव निवासी पिंटू चौधरी की पत्नी 19 वर्षीया पुष्पा देवी की मौत परिस्थितियों में हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया। आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया। करीब 10 मिनट जाम के बाद परिजनों ने सूझ बूझ दिखाते हुए खुद से ही जाम हटा लिया। परिजनों ने बताया कि पुष्पा के ससुराल वाले ही दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य को छुपाने के लिए पुष्पा के ससुर ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी फांसी लगा ली है। परिजनों का कहना था कि घटना के बाद घर वाले फरार हो गए।

उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के पिता महेंद्र चौधरी ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में पुष्पा की शादी पिंटू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। फिलहाल कुछ दिनों से पुष्पा के दादा की तबीयत खराब है। उनसे मिलने के लिए बुला रहे थे लेकिन ससुराल वाले पुष्पा को नहीं आने दे रहे थे। मंगलवार को करीब 2 बजे ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके बाद घर वाले फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।