Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsJharkhand Employees Union Demands Permanent Jobs for Contract Workers
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने डीसी को दिया आवेदन
सिमडेगा के जिला इकाई के पदधारियों ने अनुबंध और आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर डीसी को आवेदन सौंपा। उन्होंने स्थायी नियुक्तियों और लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। इस मौके पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 21 May 2025 01:42 AM

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला इकाई के पदधारियों ने मंगलवार को आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि अनुबंध कर्मचारी, आउट सोर्सिंग कर्मियों के विभिन्न समस्याओं से डीसी को अवगत कराया गया। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि अनुबंध कर्मियों और आउट सोर्सिंग के माध्यम से काम करने वाले कर्मियों की स्थायी नियुक्त करने की मांग की गई। साथ ही लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। मौके पर जतरु खड़िया, उत्तम प्रसाद, गोविंद बड़ाईक, विनोद कच्छप आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।