100 रुपये के नीचे जा पहुंचा था यह शेयर, दो महीने से कम में 94% उछला दाम, कंपनी को मिला 2 सोलर प्रोजेक्ट्स का काम
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर 2 दिन में 25% चढ़ गए हैं। वहीं, 7 अप्रैल के लेवल से कंपनी के शेयर 94% उछले हैं। कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 95.65 रुपये पर थे। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर 20 मई 2025 को 186 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

स्मॉलकैप कंपनी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में 15 पर्सेंट चढ़कर 186 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 8 महीने की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर 2 दिन में 25 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, 7 अप्रैल 2025 के लेवल से कंपनी के शेयर 94 पर्सेंट उछले हैं। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 95.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 मई 2025 को 186 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 224.65 रुपये है।
सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए एग्रीमेंट्स
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने 285 MWp के सोलर प्रोजेक्ट्स को ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए एग्रीमेंट्स किए हैं। यह प्रोजेक्ट्स देश की दो दिग्गज रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के हैं। यह प्रोजेक्ट्स अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं और इन कंपनियों का उन प्रोजेक्ट्स पर मालिकाना हक है। इस एग्रीमेंट के साथ ही आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी का सोलर ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस पोर्टफोलियो बढ़कर 1 गीगावॉट पहुंच गया है। कंपनी ने 30 अप्रैल 2025 को देश की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के 675 मेगावॉट पीक (MWp) प्रोजेक्ट्स को ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए एक एग्रीमेंट किया था।
65 रुपये पर आया था आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी का IPO
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर पिछले दो साल में 281 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 19 मई 2023 को 47.55 रुपये पर थे। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर 20 मई 2025 को इंट्राडे में 186 रुपये पर पहुंच गए हैं। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का आईपीओ 11 नवंबर 2022 को खुला था और यह 15 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर का दाम 65 रुपये था। कंपनी के शेयर 23 नवंबर 2022 को बीएसई में 60.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।