अमेठी-सांसद ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Gauriganj News - अमेठी में एक होटल के सभागार में सांसद किशोरीलाल शर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देना जरूरी है और कुछ संसाधनों की कमी वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का...

अमेठी, संवाददाता। स्थानीय कस्बे में एक होटल के सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में सांसद किशोरीलाल शर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने शिवप्रताप इंटर कालेज के प्रबंधक के घर जाकर बधाई दिया। सांसद केएल शर्मा ने समारोह में कहा कि पहले 65 या 70 प्रतिशत अंक मिलना बड़ी बात होती थी। सफलता पाना दूसरी बात है, लगातार उस पर आगे बढ़ते रहना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ मेधावी बच्चों जिनके पास संसाधनों की कमीं है वह उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। सांसद ने कहा कि हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने मेधावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।
डा. नरेंद्र मिश्रा, आरडी चतुर्वेदी, डा. देवमणि तिवारी, मो. आसिफ, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिवप्रताप इण्टर कालेज के सबसे अधिक छात्र सम्मानित हुए। सांसद ने इसके लिए कालेज के प्रबंधक योगेन्द्र नाथ सिंह और संरक्षिका गिरजा सिंह के आवास पर जाकर बधाई दिया। उन्होंने कहा कि वह विद्यालय परिवार के साथ हैं। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार शुक्ल, मूलचंद्र यादव, अंशुमान मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं अमेठी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने पहली बार बस स्टेशन आए सांसद का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।