Celebration of Ahilyabai Holkar s 300th Birth Anniversary at Government Girls Inter College अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने पर दिया बल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebration of Ahilyabai Holkar s 300th Birth Anniversary at Government Girls Inter College

अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने पर दिया बल

Sambhal News - राजकीय कन्या इंटर कालेज में अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में निबंध लेखन, कविता, भाषण, और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एमएलसी सतपाल सिंह सैनी ने छात्राओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने पर दिया बल

राजकीय कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में सतपाल सिंह सैनी रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा निबंध लेखन, कविता, पोस्टर, भाषण नाट्य मंचन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम कुमार, करिश्मा सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद में माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन आदर्शों पर निबंध लेखन, कविता, पोस्टर, भाषण नाट्य मंचन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अंत में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एमएलसी सतपाल सिंह सैनी ने विद्यालय परिसर में छात्राओं के हित के लिए शीतल जलप्याऊ लगवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के संयोजक श्याम कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक संभल द्वारा माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई। व्यवहारिक जीवन में भी उनसे सीख लेने की बात कही। प्रधानाचार्या करिश्मा सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर लता यादव, नीलम, रानी वार्ष्णेय, रूहीना, निषात, अतिया, तबस्सुम, रूही जहरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।