4 गुना से ज्यादा बढ़ा नवरत्न कंपनी का मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयरों में तूफानी तेजी
एनएलसी इंडिया के शेयर 9% चढ़कर 257 रुपये पर पहुंच गए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी का प्रॉफिट 323 पर्सेंट बढ़कर 482 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया के शेयर मंगलवार को 9% उछलकर 257 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आया है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़ा है। पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 323 पर्सेंट बढ़कर 482 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में एनएलसी इंडिया को 114 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 311.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 185.85 रुपये है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया (NLC India) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 15 पर्सेंट (1.50 रुपये)का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। इसके अलावा, कंपनी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने की मंजूरी दी है। इस संयुक्त उपक्रम में 74:26 पर्सेंट की हिस्सेदारी होगी। यह संयुक्त उपक्रम 3X125 मेगावॉट का लिग्नाइट बेस्ड थर्मल पावर स्टेशन बनाएगा, उसे मेंटेन और ऑपरेट करेगा। साथ ही, ईंधन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिग्नाइट माइंस का डिवेलपमेंट और उन्हें ऑपरेट करेगा।
3836 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
चौथी तिमाही में एनएलसी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 पर्सेंट बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3,540.6 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 43 पर्सेंट बढ़कर 861.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का इबिट्डा 602.2 करोड़ रुपये था। नवरत्न कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 544 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 22.45 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले 17.01 पर्सेंट था। अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 17.55 पर्सेंट बढ़कर 15,282.96 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 13,001.33 करोड़ रुपये था।