Water Crisis in Faridabad Residents Relying on Private Tankers Amidst Municipal Neglect एनआईटी क्षेत्र में नगर निगम के टैंकर से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWater Crisis in Faridabad Residents Relying on Private Tankers Amidst Municipal Neglect

एनआईटी क्षेत्र में नगर निगम के टैंकर से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही

फरीदाबाद में नगर निगम की टैंकर सेवा में कमी के कारण लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। एनआईटी-पांच के निवासी पिछले 13 दिनों से पानी के लिए परेशान हैं और निजी टैंकरों का सहारा ले रहे हैं। नगर निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी क्षेत्र में नगर निगम के टैंकर से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के एनआईटी-बड़खल इलाके में लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। फिर भी नगर निगम की टैंकर सेवा का अता-पता नहीं चल रहा है। लोगों को निजी टैंकर के सहारे अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। नगर निगम प्रशासन ने गरमी का मौसम आने से पहले पेयजल की किल्लत से निपटपने के लिए टैंकर चलाने से लेकर बूस्टर पर जेनरेटर की व्यवस्था करने और ट्यूबवेल लगाने की योजना तैयार की थी। लेकिन, जैसे-जैसे गरमी का मौसम आगे बढ़ता जा रहा है। नगर निगम की सारी योजना फेल होती नजर आ रही है। लोगों को पूर्व के वर्षों की तरह ही पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल किल्लत होने पर लोगों को नगर के टैंकर सेवा का लाभ भी नहीं मिल रहा है। एनआईटी-पांच एल ब्लॉक के निवासी पिछले 13 दिन से पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। लोगों को पानी आने का इंतजार करने के लिए रात भर जागना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारियों से भी शिकायत की गई। लेकिन, कोई समाधान नहीं हो सका है। नगर निगम कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते हैं। पेयजल की समस्या का समाधान न होने पर एनआईटी-पांच के लोग मंगलवार दोपहर को नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ नगर निगम पार्षद सरदार जसवंत सिंह भी थे। यहां नगर निगम अधिकारियों की ओर से लोगों को बताया गया कि एफएमडीए(फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी) की ओर से पानी की सप्लाई पूरी नहीं हो रही है। शुक्रवार को आई आंधी की वजह से बिजली गुल होने पर पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी। इस वजह से यह दिक्कत आ रही है। नगर निगम की ओर से लोगों को टैंकर भेजने का भी आश्वासन नहीं दिया गया। जबकि निगम अधिकारियों का दावा था कि जहां भी पेयजल किल्लत होगी, वहां पर टैंकर भेजा जाएगा। निजी टैंकर से काम चला रहे लोग एनआईटी की डबुआ, गाजीपुर, नंगला एन्क्लेव, जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी और संजय कॉलोनी में पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या है। नगर निगम प्रशासन की यहां पर टैंकर सेवा भी प्रभावी नहीं है। इस वजह से लोगों को मजबूरी में निजी टैंकर बुलाने पड़ रहे हैं। टैंकर के लिए लोगों को 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। उपरोक्त कॉलोनियों में हर रोज निजी टैंकरों की आवाजाही देखी जा सकती है। नगर निगम द्वारा पानी का इंतजाम न करने की वजह से यहां पर वर्षों से निजी टैंकर चल रहे हैं। लेकिन, नगर निगम प्रशासन इस इलाके में निजी टैंकरों को बंद करअपने टैंकर नहीं चला पाया है। उधर, गरमी की तैयारियों के लिए निगम ने निजी टैंकर कंपनियों से अनुबंध के लिए टेंडर लगाए थे। फिर भी लोगों को निजी टैंकर की सेवा लेनी पड़ रही है। टैंकर सेवा के लिए नहीं है निगम का हेल्पलाइन नंबर नगर निगम प्रशासन का टैंकर सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी नहीं है। अधिकारी-कर्मचारियों को फोन करें तो वे उठाते नहीं है। इस से लोग थक-हारकर निजी टैंकर बुलाकर अपनी प्यास बुझाते हैं। हेल्पलाइन नंबर होने से लोगों को पेयजल किल्लत होने पर पानी की शिकायत दर्ज करवाने में आसानी रहेगी। पिछले 13 दिन से हमारे यहां पेयजल किल्लत बनी हुई है। रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक पानी का इंतजार करते रहते हैं। शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है न ही टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है। - विनोद कुमार, एनआईटी-पांच पिछले कुछ दिनों से पेयजल की किल्लत की समस्या बनी हुई है। नगर निगम की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जब तक समस्या है तो पानी के टैंकर भेजकर भी मदद की जा सकती है। नगर निगम की टैंकर सेवा का हेल्पलाइन नंबर भी नहीं है। चरणजीत, एनआईटी-पांच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।