Haryana Government Launches Dignity Home for Transgender Community हरियाणा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Government Launches Dignity Home for Transgender Community

हरियाणा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह

हरियाणा सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसमें उन्हें आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इच्छुक एनजीओ और सीबीओ को 31 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गरिमा गृह शुरू कर रही है, जहां उन्हें आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की जा रही है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इच्छुक एनजीओ व समुदाय आधारित संगठन (सीबीओ) 31 मई 2025 तक ई-अनुदान पोर्टल (https://grantsmsje.gov.in/ngo-login) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सेक्टर-15ए, फरीदाबाद से संपर्क किया जा सकता है। ---------- सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित फरीदाबाद। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को दिया जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। विजेता व्यक्ति को 5 लाख रुपये और संस्थान को 51 लाख रुपये नकद व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को घोषित किया जाता है। विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।