विशेष शिविर में 16 दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल
Ghazipur News - गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां 16 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कई योजनाओं की जानकारी दी गई, जैसे दिव्यांग...

गाजीपुर। भदौरा ब्लॉक परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने 16 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित किया। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से कई योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण योजना और शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार शामिल हैं। साथ ही यूडीआईडी कार्ड और फैमिली आईडी से जुड़ी जानकारी भी दी गई। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लाने थे। इनमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रति शामिल थी। आय प्रमाण पत्र के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये की सीमा तय की गई है।
कार्यक्रम में भदौरा एडीओ पंचायत समाज कल्याण दिव्यांश राय, एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में करेक्टिव सर्जरी और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए चिन्हांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।