High Humidity in Faridabad Causes Skin Infections Amidst Heatwave उमस भरी गर्मी बढ़ा रही त्वचा संबंधी इंफेक्शन, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHigh Humidity in Faridabad Causes Skin Infections Amidst Heatwave

उमस भरी गर्मी बढ़ा रही त्वचा संबंधी इंफेक्शन

फरीदाबाद में उमस भरी गर्मी के कारण पिछले दो दिनों में त्वचा संक्रमण के 80 से अधिक मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उमस और गर्मी से फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। गर्मी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
उमस भरी गर्मी बढ़ा रही त्वचा संबंधी इंफेक्शन

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के लोगों को दो दिन से उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। इसके साथ ही उमस की वजह से त्वचा इंफेक्शन भी बढ़ गया है। महज दो दिनों में 80 से अधिक मरीज इंफेक्शन की शिकायत लेकर पहुंचे हैं।इसमें रोगी की त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते पड़ रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई, लेकिन न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से ही उमस भरी गर्मी जिलेवासियों को परेशान करती रही। वातावरण में 40 प्रतिशत आर्द्रता रही। सोमवार के मुकाबले आर्द्रता होने के बाद जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली।

------- बैक्टीरियल व फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ा चिकित्सकों के अनुसार उमस भरी गर्मी में त्वचा पर फंगल व बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। धूप में पड़ते ही लोग भीषण गर्मी से बेचैन हो जा रहे हैं। शरीर से निकलने वाला पसीना त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को बढ़ा देता है। गर्मी व उमस से घमोरियां (हीट रैश) के साथ दो उंगलियों के बीच में सूजन, जलन व खुजली होना, दाद व बालों का झड़ना जैसी तमाम समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। बीके अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दारा सिंह राठी ने बताया कि दो दिनों से ही त्वचा पर इंफेक्शन के मरीज आने लगे हैं। इससे पूर्व दो से तीन रोगी आते थे। उमस की वजह से वातावरण में नमी अधिक होती है और यह वायरल इंफेक्शन के लिए उपयुक्त होता है। यह बड़ा कारण है कि खुजली सहित अन्य तरह के त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। ------ ऐसे करें बचाव - बड़े नाखून रखने से बचें। इस सीजन में नाखून में गंदगी भर जाती है जो फंगल इंफेक्शन को बढ़ावा देती। -काले रंग की बजाय हल्के रंग सूती ढीले कपड़े पहनें। - शरीर को साफ रखें। -धूल मिट्टी से बचें और सीधी धूप से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने -तीन से चार तीन पानी पीये। -प्रतिदिन कपड़े बदले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।