Dixon technologies result profit surges 379 percent YoY to 465 crore rs dividend declared 379% बढ़ा मुनाफा, गदगद कंपनी ने हर शेयर पर ₹8 डिविडेंड देने का किया ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon technologies result profit surges 379 percent YoY to 465 crore rs dividend declared

379% बढ़ा मुनाफा, गदगद कंपनी ने हर शेयर पर ₹8 डिविडेंड देने का किया ऐलान

Dixon Technologies result: मार्च तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मुनाफा साल-दर-साल 379% बढ़कर ₹465 करोड़ हो गया, जबकि FY24 में इसी तिमाही में यह ₹97 करोड़ था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
379% बढ़ा मुनाफा, गदगद कंपनी ने हर शेयर पर ₹8 डिविडेंड देने का किया ऐलान

Dixon Technologies result: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता- डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कैसे रहे नतीजे

मार्च तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मुनाफा साल-दर-साल 379% बढ़कर ₹465 करोड़ हो गया, जबकि FY24 में इसी तिमाही में यह ₹97 करोड़ था। तिमाही के लिए कुल आय ₹10,304 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी अवधि के ₹4,675 करोड़ से 120% की वृद्धि को दिखाता है। परिचालन के मोर्चे पर एबिटा से पहले की आय 128% बढ़कर ₹454 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,096 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 368 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 198 प्रतिशत अधिक है। इस बीच परिचालन से राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर 38,860 करोड़ रुपये हो गया।

डिविडेंड का ऐलान

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹8 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी। यह कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया- यदि कंपनी के सदस्यों द्वारा आगामी 32वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है तो एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर इसे जमा/भेजा जाएगा।

शेयर का भाव

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर मूल्य बीएसई पर 0.07% की गिरावट के साथ ₹16566.90 प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर ट्रेडिंग के दौरान 17033 रुपये तक पहुंचा था। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 19,149.80 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी का प्लान

हाल ही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की ओर से इस बात के संकेत दिए गए थे कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में प्रवेश करेगी और निर्यात पर विचार करने से पहले उन्हें निजी जरूरतों के लिए उपयोग करेगी। डिक्सन के सीईओ अतुल लाल ने कहा था कि कुछ कलपुर्जों में भारत और डिक्सन वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी होने जा रहे हैं। इसलिए हम वैश्विक मूल्य शृंखला का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।