21 से 31 मई तक लगेगा रोजगार मेला
Kausambi News - बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी क्षेत्र में काम करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 21 से 31 मई तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। चायल, कड़ा, सिराथू, मूरतगंज और मंझनपुर में विभिन्न...

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाले अभ्यर्थियों के लिए विकास खण्डों में 21 से 31 मई तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन अधिकारी प्रवीण कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 व 22 मई को चायल ब्लॉक परिसर में 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज लखनऊ की ओर से होगा। इसी प्रकार विकास खंड कड़ा में 23 व 24 मई, सिराथू में 26 व 27 मई, मूरतगंज में 28 व 29 मई और मंझनपुर में 30 व 31 मई को समय 10:30 बजे से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर पंजीयन करते प्रतिभाग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।