मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Bijnor News - नजीबाबाद में मूर्ति देवी सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को उनके कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कार और प्रशस्ती पत्र...

नजीबाबाद। मूर्ति देवी सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार व प्रशस्ती पत्र प्रदान किए। मूर्तिदेवी सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज में विपिन लाहोटी की अध्यक्षता एवं रेखारानी के संचालन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी ने सभी मेधावी बच्चो का उत्साह वर्द्धन किया। प्रबन्धक डॉ अतुल सक्सेना, उप प्रबन्धक नीरज जैन व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर संतोष कुमार जैन, शिवकुमार महेश्वरी, नरेश वैद्य, उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार योगी, देव कुमार त्यागी, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, अनुज चतुर्वेदी आदि ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।