Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFire Breaks Out in Noida E-Rickshaw Battery Charging Shop Due to Short Circuit
बैटरी चार्ज करने वाली दुकान में आग लगी
नोएडा के सेक्टर-10 में एक ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लीथियम बैटरी में शॉट सर्किट के कारण लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचित किया, जिससे आग पर 30 मिनट...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 11:21 PM

नोएडा। सेक्टर-10 स्थित ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने वाली दुकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लीथियम बैटरी में शॉट सर्किट से लगी। आग की लपटें उठते ही वहां मौजूद लोग दुकान से दूर हट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल और पुलिस को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बैटरी फटी नहीं। साथ ही आग को दमकल की टीम ने समेट दिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।