5 जून तक तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से नशा छोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े : सीएस
5 जून तक तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से नशा छोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े : सीएस5 जून तक तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से नशा छोड़ने के लि

बोकारो, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल की ओपीडी परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता के साथ-साथ 20 मई से 5 जून तक तम्बाकू का नशा छोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोड़ने के लिए अपील की गयी। सिविल सर्जन ने बताया गया कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता के लिए प्रभातफेरी, शपथ कार्यक्रम, तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पर मिलने वाली सुविधा से लोगों को अवगत कराना, चित्रकला के माध्यम से जागरूक करना, समुदाय के अन्दर समूह चर्चा के साथ साथ तम्बाकू के लत से अपने आपको आजाद करने के लिये टाल फ्री नं0 1800-11-2356 को ज्याद से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।
वहीं, जिला परामर्शी मो असलम ने बताया गया कि तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल के 13 नंबर ओपीडी में संचालित है, जिसमें जांच के लिए कार्बन मोनोआक्साईड मानीटर, फेफड़े की स्थिति की जांच के लिए स्पाईरोमीटर, स्मोक एनालाईजर के साथ साथ तम्बाकू छोड़ने में सहायता के लिए निकोटीन गम (च्वींगम) ए निकोटीन पैच के साथ साथ बिपरोपियोन दवा भी उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ निकेत चौधरी, डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा, डॉ राजश्री रानी सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ तुलिका सिंह, डॉ चन्दन मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।