Newlywed Woman Assaulted and Attempted Murder Over Dowry Demand in Sahaswan दहेज में दो लाख व बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता से मारपीट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNewlywed Woman Assaulted and Attempted Murder Over Dowry Demand in Sahaswan

दहेज में दो लाख व बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता से मारपीट

Badaun News - सहसवान कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता फरीदा ने अपने पति वसीम और अन्य के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने फरीदा के साथ गला घोंटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 21 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
दहेज में दो लाख व बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता से मारपीट

सहसवान कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता के साथ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में एसएसपी के आदेश पर सहसवान कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसवान कोतवाली के मोहल्ला पठान टोला की रहने वाली फरीदा पत्नी वसीम ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। फरीदा ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति वसीम, मीना, शिम्मी, रुबीना, शाह आलम और सोनम द्वारा दो लाख रुपये नगद व बुलेट की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर इन सभी ने मिलकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि छह मई की रात सभी आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की और गले में दुपट्टा डालकर गला घोंटने की कोशिश की। इसके बाद उसे केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया गया। घटना की चश्मदीद बब्ली और सोनी थीं। पीड़िता ने 1076 पर कॉल कर मदद मांगी लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसएसपी को शिकायत देने के बाद मामले में सहसवान कोतवाली पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।