छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
समस्तीपुर के सिटी सेंट्रल स्कूल की मोहनपुर शाखा में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पुलिस उपनिरीक्षक पुतुल कुमारी ने छात्रों से संवाद किया। विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने...

समस्तीपुर। समस्तीपुर स्थित सिटी सेंट्रल स्कूल की मोहनपुर शाखा में जागरूकता सत्र के दौरान महिला पुलिस थाना की पुलिस उपनिरीक्षक पुतुल कुमारी उपस्थित थीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक कर साइबर अपराध, नशा और समाज में होने बाले अपराध के प्रति जागरूक किया जा सकता है। विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्या कविता करुनाकरण, अभिभावक भारतेंदु पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष भारद्वाज, राधेश्याम ठाकुर, राहुल पांडेय, शिवेश कौशल, नवनीत, फैयाज अहमद, बृजभूषण झा, अमृता पांडे, अंजलि, बेबी आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।