बीएसएल के डीएनडब्ल्यू विभाग के ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण को बूम लिफ्टर का प्रयोग
चित्र परिचय:24: बूम लिफ्टर का प्रयोग करते कर्मचारी।बीएसएल के डीएनडब्ल्यू विभाग के ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण को बूम लिफ्टर का प्रयोगबीएसएल के डीएनडब्

बीएसएल के डी एन डब्ल्यू विभाग के 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बूम लिफ्टर का पहली बार प्रयोग किया गया। 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए बहुत अधिक ऊंचाई पर अनुरक्षण का कार्य किया जाता है जहां सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है। बूम लिफ्टर के प्रयोग से 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को काफी सुरक्षित तरीके से इष्टतम समय में पूरा किया गया। अब भविष्य में भी इसकी मदद से अनुरक्षण के कार्य में मदद मिलेगी। महाप्रबंधक (डीएनडब्ल्यू) दिलीप कुमार गोंड के मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक भाष्कर चंद्र शाल , एजीएम अनिल कुमार हेमब्रम, एस आर रजक, पंकज कुमार के टीम की ओर से ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को सुचारु और सुरक्षित तरीके से किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।