Salempur Student Shailesh Yadav Achieves 98 37 in JEE Mains 2025 Honored by MP सांसद ने छात्र का किया सम्मान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSalempur Student Shailesh Yadav Achieves 98 37 in JEE Mains 2025 Honored by MP

सांसद ने छात्र का किया सम्मान

Deoria News - सलेमपुर, देवरिया के महलचक गांव के छात्र शैलेश यादव ने जेई मेन्स परीक्षा 2025 में 98.37 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सांसद रामाशंकर राजभर ने उसे और उसके पिता को घर जाकर सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने छात्र का किया सम्मान

सलेमपुर,देवरिया। तहसील क्षेत्र के महलचक गांव निवासी छात्र शैलेश यादव पुत्र भरत यादव ने जेई मेन्स परीक्षा 2025 में 98.37 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद रामाशंकर राजभर ने जेई मेंस में चयनित छात्र शैलेश व पिता को घर पहुंच कर उसके इस सफलता पर फूल माला से स्वागत एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि यह छात्र आगे चलकर गांव से लेकर अपने जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करेगा। बच्चों को इससे सबक लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना चाहिए। इस दौरान रामबली यादव, मंजूर आलम, योगेश यादव, नागेंद्र पासवान, इस्माइल अंसारी, सुभाष यादव, उपेन्द्र यादव, बीरबल ठाकुर, राजेन्द्र यादव, दिनानाथ यादव, रघुनाथ यादव, रामसनेही साहनी, मनीष यादव, जगदीश यादव, धनंजय यादव आदि ने छात्र को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।