पीओके के सामाजिक कार्यकर्ता ने जताई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने की इच्छा
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक विश्लेषक अमजद अयूब मिर्जा ने भारतीय संसद के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने की इच्छा जताई है। मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा...

लंदन, एजेंसी। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) के एक प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने भारतीय संसद की उस सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने की इच्छा जताई है, जो आतंक पर पाक को बेनकाब करने के लिए कई देशों के दौरे पर जा रही है। मिर्जा ने 59 सदस्यीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए भारत सरकार को औपचारिक रूप से अपनी सेवाएं देने की पेशकश की है। एक सार्वजनिक बयान में मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में पीओके की आवाजों को शामिल करने के रणनीतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा, हमारी जमीनों का इस्तेमाल आतंकवाद के प्रशिक्षण के मैदान के रूप में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के अवैध कब्जे में रहने वाले लोगों के रूप में हम भारत को अस्थिर करने के लिए जिहादी तत्वों के राज्य प्रायोजित उपयोग से सीधे प्रभावित होते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारी आवाज सुने। निर्वासन में रह रहे मिर्जा पीओके व गिलगित-बाल्टिस्तान में उत्पीड़न झेल रहे समुदायों के अधिकारों के मुखर पैरोकार रहे हैं। मिर्जा ने यूरोप एवं उसके बाहर सरकारी अधिकारियों, मंत्रियों और सांसदों के साथ औपचारिक संवाद में भाग लेने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह कूटनीति की आड़ में आतंक को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की रणनीति को उजागर करना चाहते हैं। मिर्जा ने कहा कि पीओके में आतंकियों के प्रशिक्षण और इसके माध्यम से भारत के खिलाफ पाकिस्तान के छद्म युद्ध की जमीनी हकीकत की जानकारी देकर वह दुनिया में भारत के मामले को मजबूत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।