Tragic Drowning of Teen in Kho River First Death of Summer Season खो नदी में डूबने से किशोर की मौत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Drowning of Teen in Kho River First Death of Summer Season

खो नदी में डूबने से किशोर की मौत

Bijnor News - शेरकोट में खो नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक 16 वर्षीय शीराज, हाईस्कूल पास करने के बाद दोस्तों के साथ बिना बताए नदी गया था। जब उसके पिता ने उसकी खोज की, तो पता चला कि वह डूब गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
खो नदी में डूबने से किशोर की मौत

शेरकोट। खो नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी शाहिद का लगभग 16 वर्षीय पुत्र शीराज मंगलवार को दोपहर किसी समय मोहल्ले के ही कुछ दोस्तों के साथ परिजनों से बिना बताए खो नदी पर नहाने चला गया। काफी देर तक भी घर वापस ही लौटने पर जब किशोर के पिता उसे ढूंढने गए तो रास्ते में मोहल्ले के ही मिले एक किशोर ने शीराज के खो नदी में डूबने की सूचना दी।

सूचना से किशोर के पिता के पैरों तले जमीन निकल गई। खो नदी में किशोर के डूबने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। नगरवासी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। उधर खो नदी पर मौजूद कुछ लोगों ने किशोर को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए खो नदी में कूद गए। किशोर को किसी तरह बाहर निकाला। परिजन किशोर तो तुरन्त ही उपचार के लिए धामपुर ले गए।जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्मी का सीजन शुरू होते ही हुई पहली मौत बता दें कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही खो नदी में किशोर व युवकों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है।इन युवकों को बिना रोकटोक के खो नदी में अक्सर मौत की छलांग लगाते देखा जा सकता हैं। यही कारण है कि नहाने के कारण हर वर्ष कई किशोर युवक खो नदी में डूब जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।