क्षेत्र के नाले व सड़कों की सभी ईओ करायें सफाई : एसडीएम
Bijnor News - नजीबाबाद के एसडीएम ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में सड़कों और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। खामियां मिलने पर संबंधित ईओ पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम ने मलिन बस्तियों...

नजीबाबाद। एसडीएम ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सड़कों और नालों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये और खामियां मिलने पर संबंधित ईओ पर कार्रवाई के लिये रिपोर्ट भेजे जाने की चेतावनी दी। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका नजीबाबाद, नगर पंचायत जलालाबाद और साहनपुर के अधिशासी अधिकारियों की एसडीएम विजय शंकर ने बैठक ली । उन्होंने निर्देश दिये कि क्षेत्र में नाले व सड़कों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। किसी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र के इलाके में गंदगी मिली तो इसके लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। इसके साथ ही मलिन बस्तियों में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को सबसे पहले कराई जायें।
एसडीएम ने 22 से दरगाहे आलिया नज्फे हिंद जोगीरम्पुरी में होने वाली मजलिसों की व्यवस्थाओं में सहयोग देकर कार्य करते रहें। समय-समय पर अपने स्टाफ के साथ वहां पर अपने स्तर से की जानी वाली विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहें, ताकि कमियों को ससमय दूर किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नजीबाबाद की अधिशासी अधिकारी मुक्ता रानी, राजस्व निरीक्षक विपिन चौहान, लिपिक पवन कुमार, जलालाबाद एवं साहनपुर के ईओ अनूप कुमार रावत, एसडीएम के पेशकार राहुल देव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।