Noida GST Raids 1 10 Crore Stock Seized from Furniture Firms फर्नीचर की फर्मों में जीएसटी चोरी पकड़ी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida GST Raids 1 10 Crore Stock Seized from Furniture Firms

फर्नीचर की फर्मों में जीएसटी चोरी पकड़ी

नोएडा में जीएसटी विभाग ने चार फर्नीचर फर्मों के छह व्यापार स्थलों पर छापा मारा। जांच में 1.10 करोड़ रुपये का स्टॉक अभिलेखों में नहीं मिला। फर्मों ने कम टर्नओवर दिखाकर कम कर देयता स्वीकार की। 20 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
फर्नीचर की फर्मों में जीएसटी चोरी पकड़ी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने 19 मई को सेक्टर 10 और ग्रेटर नोएडा की चार फर्नीचर फर्मों के छह व्यापार स्थालों पर छापा मारा। जांच के दौरान 1.10 करोड़ रुपये का स्टॉक अभिलेखों में दर्ज नहीं मिला। अपर आयुक्त राज्यकर ग्रेड टू गौतमबुद्ध नगर विवेक आर्या ने बताया कि जीएसटी पोर्टल पर डाटा विश्लेषण, सूचना संकलन और लगातार 15 दिनों तक गोपनीय निगरानी के आधार पर चार फर्नीचर फर्मों के छह व्यापार स्थालों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि फर्में अपनी खरीद बिक्री को दस्तावेजों में दर्ज करने में लापरवाही कर रही हैं।

फर्मे कम टर्नओवर घोषित करके बहुत कम कर देयता स्वीकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फर्मों पर बीस लाख रुपये के बकाए कर की जानकारी मिली। तथ्यों से अवगत कराने पर फर्मों ने 5.84 लाख रुपये जुर्माना तुरंत जमा कराया। जांच के दौरान 1.05 करोड़ का स्टॉक सीज किया गया हैं। देर रात तक चली कार्रवाई में संयुक्त आयुक्त अलोक कुमार, उपायुक्त डॉ. देवेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, कृपाल अग्निहोत्री, सुषमा इत्यादि मौजूद रहे। विवेक आर्या ने कहा कि कारोबारी पारदर्शिता के साथ कारोबार करें। जीएसटी चोरी में लिप्त कारोबारियों की जानकारी के बाद तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।