समस्याओं को लेकर प्रबंध निदेशक से मिले विधायक
Balrampur News - बलरामपुर के तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने विद्युत उपकेन्द्र निर्माण और ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के लिए प्रबंध निदेशक से मुलाकात की। हर्रैया में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और मथुरा बाजार में...

बलरामपुर, संवाददाता। मथुरा बाजार में पूर्व में स्वीकृत 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं हर्रैया बाजार के उपकेन्द्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने को लेकर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की। प्रबंध निदेशक ने जनहित में बिजली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि प्रबंध निदेशक को दिये गए पत्र में हर्रैया सतघरवा में उपकेन्द्र के पांच एमबीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर दस एमबीए के जाने एवं मथुरा बाजार में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण में तेजी लाने की मांग की गई है।
इसके अलावा देवीपाटन के नई बाजार मोहल्ले एवं आस पास के कई गांवों में बलरामपुर डिवीजन से हो रही विद्युत आपूर्ति के कारण गंभीर समस्या बनी रहती है। विधायक ने तुलसीपुर चीनी मिल के पास नव निर्मित विद्युत उपकेन्द्र से आस पास के गांवों एवं शेष मोहल्लों में बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की है। विधायक ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने बिजली से सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान कराने का आवश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।