यदुनाथ मध्य विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित
राघोपुर, एक संवाददाता। यदुनाथ मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रशिक्षण

राघोपुर, एक संवाददाता। यदुनाथ मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत बच्चेदानी के मुंह के कैंसर बचाव हेतु निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. दीप नारायण राम और बीडीओ प्रवीण कुमार ने की। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि क एचपीवी टीका वैक्सीन बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव करता है। टीका लगाने वाले लाभुक को तत्काल प्रमाणपत्र दिया जाता है। कहा कि देश में बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां सरकार द्वारा यह टीका बच्चों को निःशुल्क टीका दिया जा रहा है। कहा कि अन्य राज्यों में ये वैक्सीन महंगी कीमत पर प्राइवेट संस्थान से खरीद करनी पड़ती है।
इस दौरान 9 से 14 साल तक के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन दिया गया। मौके पर बीएचएम नोमान अहमद, नरेश दास, एएनएम सुप्रिया कुमारी, शारदा कुमारी, सुमन मेहता, प्रधानाध्यापक उमेश मंडल, किशोर कारक, पंकज कुमार, शिव कुमार, शंकर रजक, नीलम कुमारी, नीतू कुमारी, आशा कुमारी, बंधना कुमारी, सुजाता कुमारी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।