बाल संसद की प्रधानमंत्री बनी दीपाली
साहेबगंज के विसुनपुर कल्याण पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय भलुही खान में बाल संसद का गठन किया गया। चुनाव के माध्यम से प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और विभिन्न मंत्री पदों पर छात्रों का चयन किया...

साहेबगंज, हिसं। प्रखंड की विसुनपुर कल्याण पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भलुही खान में बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक सूरज कुमार ने बताया कि नियमानुकूल चुनाव कराया गया। इसमें प्रधानमंत्री दीपाली कुमारी, उप प्रधानमंत्री किशन कुमार, शिक्षा मंत्री शिवम कुमार, उपमंत्री चांदनी कुमारी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री मनीष कुमार, उपमंत्री प्रिया कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री श्रवण कुमार, उपमंत्री सोनामिका कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री अनुपमा कुमारी, उपमंत्री साक्षी कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री रविरंजन कुमार, उपमंत्री रौशन कुमार चुने गए। मौके पर सरोज कुमार, प्रवीण कुमार, विनय कुमार तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह, जाकिर हुसैन, पुष्पलता कुमारी, सुरेश कुमार, प्रभुदेव चौधरी, योगेश्वर प्रसाद सुमन, विभा कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रमोद राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।