Prashant Kishor gets one more vanity van for Jan Suraaj Party Bihar Badlaw Yatra first van also released by court प्रशांत किशोर ने मंगवा ली एक और वैनिटी वैन, कोर्ट से पहली भी छूटी, बिहार यात्रा में दो-दो लग्जरी बस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPrashant Kishor gets one more vanity van for Jan Suraaj Party Bihar Badlaw Yatra first van also released by court

प्रशांत किशोर ने मंगवा ली एक और वैनिटी वैन, कोर्ट से पहली भी छूटी, बिहार यात्रा में दो-दो लग्जरी बस

बीपीएससी आंदोलन के दौरान पटना में प्रशांत किशोर के अनशन के दौरान एक वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब बिहार बदलाव यात्रा पर निकले पीके ने एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। पहली भी कोर्ट से छूट गई है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर ने मंगवा ली एक और वैनिटी वैन, कोर्ट से पहली भी छूटी, बिहार यात्रा में दो-दो लग्जरी बस

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिताब दियारा से 120 दिनों की बिहार बदलाव यात्रा पर निकलने से पहले एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। बीपीएससी आंदोलन के दौरान अनशन में जो वैनिटी वैन जब्त हुई थी, उसे भी जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कोर्ट से छुड़वा लिया है। उदय सिंह की कंपनी ही उस वैन की मालिक है। उदय सिंह ने वैनिटी वैन को इस्तेमाल के लिए प्रशांत किशोर को सौंप रखा था जिसे लेकर वो गांधी मैदान में अनशन करने गए थे। इस तरह प्रशांत किशोर की यात्रा में अब दो-दो वैनिटी वैन चलेंगे। दोनों वैनिटी वैन में पीके और पार्टी के बड़े नेता रात्रि विश्राम करेंगे।

जन सुराज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 243 विधानसभा सीटों का एक चक्कर लगाएंगे। इस दौरान गांवों में रात्रि विश्राम के कार्यक्रम होंगे और वहां नेताओं के रात्रि विश्राम की व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशांत किशोर ने कोर्ट से छूटकर आई पहली वैनिटी वैन के साथ-साथ एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। वैनिटी वैन में शौचालय के अलावा स्नान और विश्राम की व्यवस्था है।

प्रशांत किशोर वाली बस को दिलीप छाबड़िया ने वैनिटी वैन बनाया था, वसूले थे लाखों

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान जनवरी के पहले सप्ताह में प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में अनशन किया था। इस दौरान उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनकी दैनिक जरूरतों की पूर्ति की सुविधा के लिए वहां लगाई उदय सिंह की वैन को भी जब्त कर लिया था।

मुझे 25 लाख रुपये दें और वैनिटी वैन ले जाएं, विवाद के बाद बोले प्रशांत किशोर

जब्ती के बाद प्रशांत के अनशन में वैनिटी वैन को लेकर काफी चर्चा हुई जिसके बाद उदय सिंह ने कहा था कि वो वैन उनकी है जो उन्होंने प्रशांत को इस्तेमाल के लिए दे रखी है। उदय सिंह ने कहा था कि 2917 में खरीदी गई वैन को दिलीप छाबड़िया की कंपनी ने मोडिफाई करके वैनिटी वैन का रूप दिया था, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 8-9 लाख के करीब है। उन्होंने बताया था कि वैन में एक पलंग, दो कुर्सी और एक वाशरूम है।

ये भी पढ़ें:जेपी के चेले एसी में, उनके घर में बिजली नहीं; सिताब दियारा से PK की यात्रा शुरू
ये भी पढ़ें:दरबारी चला रहे सरकार, नीतीश चलाते तो राहुल या मुझे नहीं रोका जाता: प्रशांत किशोर
ये भी पढ़ें:120 दिन, 243 सीट; बिहार मथने निकल रहे PK, चुनाव की घोषणा तक यात्रा में रोज जनसभा
ये भी पढ़ें:उदय सिंह ने 2022 में रजिस्टर करवाई थी जन सुराज पार्टी, अब जाकर नेशनल अध्यक्ष बने