प्रशांत किशोर ने मंगवा ली एक और वैनिटी वैन, कोर्ट से पहली भी छूटी, बिहार यात्रा में दो-दो लग्जरी बस
बीपीएससी आंदोलन के दौरान पटना में प्रशांत किशोर के अनशन के दौरान एक वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब बिहार बदलाव यात्रा पर निकले पीके ने एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। पहली भी कोर्ट से छूट गई है।

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिताब दियारा से 120 दिनों की बिहार बदलाव यात्रा पर निकलने से पहले एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। बीपीएससी आंदोलन के दौरान अनशन में जो वैनिटी वैन जब्त हुई थी, उसे भी जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कोर्ट से छुड़वा लिया है। उदय सिंह की कंपनी ही उस वैन की मालिक है। उदय सिंह ने वैनिटी वैन को इस्तेमाल के लिए प्रशांत किशोर को सौंप रखा था जिसे लेकर वो गांधी मैदान में अनशन करने गए थे। इस तरह प्रशांत किशोर की यात्रा में अब दो-दो वैनिटी वैन चलेंगे। दोनों वैनिटी वैन में पीके और पार्टी के बड़े नेता रात्रि विश्राम करेंगे।
जन सुराज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 243 विधानसभा सीटों का एक चक्कर लगाएंगे। इस दौरान गांवों में रात्रि विश्राम के कार्यक्रम होंगे और वहां नेताओं के रात्रि विश्राम की व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशांत किशोर ने कोर्ट से छूटकर आई पहली वैनिटी वैन के साथ-साथ एक और वैनिटी वैन मंगवा ली है। वैनिटी वैन में शौचालय के अलावा स्नान और विश्राम की व्यवस्था है।
प्रशांत किशोर वाली बस को दिलीप छाबड़िया ने वैनिटी वैन बनाया था, वसूले थे लाखों
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान जनवरी के पहले सप्ताह में प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में अनशन किया था। इस दौरान उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनकी दैनिक जरूरतों की पूर्ति की सुविधा के लिए वहां लगाई उदय सिंह की वैन को भी जब्त कर लिया था।
मुझे 25 लाख रुपये दें और वैनिटी वैन ले जाएं, विवाद के बाद बोले प्रशांत किशोर
जब्ती के बाद प्रशांत के अनशन में वैनिटी वैन को लेकर काफी चर्चा हुई जिसके बाद उदय सिंह ने कहा था कि वो वैन उनकी है जो उन्होंने प्रशांत को इस्तेमाल के लिए दे रखी है। उदय सिंह ने कहा था कि 2917 में खरीदी गई वैन को दिलीप छाबड़िया की कंपनी ने मोडिफाई करके वैनिटी वैन का रूप दिया था, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 8-9 लाख के करीब है। उन्होंने बताया था कि वैन में एक पलंग, दो कुर्सी और एक वाशरूम है।