JP disciples live in AC but there is no electricity in their home Prashant Kishor Bihar tour begins from Sitab diyara जेपी के चेले एसी में, उनके घर में बिजली नहीं; सिताब दियारा से प्रशांत किशोर की बिहार यात्रा शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJP disciples live in AC but there is no electricity in their home Prashant Kishor Bihar tour begins from Sitab diyara

जेपी के चेले एसी में, उनके घर में बिजली नहीं; सिताब दियारा से प्रशांत किशोर की बिहार यात्रा शुरू

जयप्रकाश नारायण की जन्मदिन से 'बिहार बदलाव यात्रा' का आगाज करने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जो खुद को जेपी का चेला (अनुयायी) होने का दावा करते हैं, वो एसी में है, और जेपी के घर में बिजली नहीं है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
जेपी के चेले एसी में, उनके घर में बिजली नहीं; सिताब दियारा से प्रशांत किशोर की बिहार यात्रा शुरू

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण के सिताब दियारा से राज्यव्यापी 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने जेपी के पैतृक घर का दौरा भी किया। लेकिन घर की जर्जर हालत और बिजली नहीं होने पर नीतीश सरकार पर हमला बोला। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो खुद को जेपी का चेला (अनुयायी) होने का दावा करते हैं, बीते 35 साल से बिहार में राज कर रहे हैं, वो एसी में है, और यहां जेपी के घर में बिजली नहीं है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

पीके ने कहा कि पता चला है कि करीब 4 लाख का बिजली का बिल बकाया है, जो राज्य सरकार ने जमा नहीं किया है। जिसके चलते बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि जेपी के गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं। लेकिन क्या हाल हैं, आप लोग भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पप्पू सिंह को जन सुराज पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, प्रशांत किशोर का ऐलान
ये भी पढ़ें:120 दिन, 243 सीट; बिहार मथने निकल रहे PK, चुनाव की घोषणा तक यात्रा में रोज जनसभा
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के जिला में SDM हो गए हैं तो नेता मत बनिए..., पीके की अफसर से बहस

पीके ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं, कि हमसे चंदा लेकर जयप्रकाश नारायण जी के घर में बिजली बहाल करें। मैं यहां जेपी के जर्जर घर को देखने नहीं आया था, मैं तो लोकनायक की जन्मस्थली से प्रेरणा लेने आया हूं। लेकिन यहां की हालत देखकर बिहार में बदलाव की मेरी बात और मजबूत हो जाती है।

ये भी पढ़ें:दरबारी चला रहे सरकार, नीतीश चलाते तो राहुल या मुझे नहीं रोका जाता: प्रशांत किशोर
ये भी पढ़ें:आरसीपी सिंह का दल प्रशांत किशोर की जन सुराज में विलीन, नीतीश के दो विरोधी एक हुए
ये भी पढ़ें:उदय सिंह के परिवार का बड़ा रसूख, अध्यक्ष बनाकर प्रशांत किशोर ने क्या हासिल किया

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव क्यों जरूरी है, ये जानने के लिए आप अपने घरों को मत देखिए, जयप्रकाश नारायण जी के घर को देख लीजिए, जब यहां बिजली नहीं है, तो बिहार को विकास का सपना दिखा रहे लोग कितना झूठ बोल रहे हैं। ये आप भी जान लीजिए। इससे पहले पीके ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सारण जिले के शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें बिहार बदलाव यात्रा' के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिनों में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।