Sri lotus developers gets sebi nod for ipo amitabh bachchan shahrukh khan hrithik roshan invested फ्रेश शेयर वाले IPO को सेबी की हरी झंडी, अमिताभ से शाहरुख तक का है दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sri lotus developers gets sebi nod for ipo amitabh bachchan shahrukh khan hrithik roshan invested

फ्रेश शेयर वाले IPO को सेबी की हरी झंडी, अमिताभ से शाहरुख तक का है दांव

मुंबई की कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का नेतृत्व प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित करते हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट्स तीन कैटेगरी में आते हैं। ये तीन कैटेगरी- ग्रीनफील्ड, री-डेवलपमेंट और ज्वाइंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
फ्रेश शेयर वाले IPO को सेबी की हरी झंडी, अमिताभ से शाहरुख तक का है दांव

Sri lotus developers IPO: बॉलीवुड सितारों और निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित रियल एस्टेट डेवलपर श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का आईपीओ आने वाला है। इस ₹792 करोड़ के आईपीओ को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि कंपनी ने 24 दिसंबर, 2024 को सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे।

आईपीओ के बारे में

यह आईपीओ शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है, जिसका अंकित मूल्य ₹1 प्रति शेयर है और इसकी कीमत ₹792 करोड़ है। इसमें बिक्री के लिए कोई ऑफर (ओएफएस) नहीं है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार कंपनी की योजना आईपीओ से हुई कमाई में से 550 करोड़ रुपये का उपयोग सहायक कंपनियों रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स और त्रिक्षा रियल एस्टेट में निवेश के लिए करने की योजना है। इसके अलावा रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

बॉलीवुड सितारों का दांव

दिसंबर 2024 में कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 26.61 मिलियन शेयरों के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से लगभग 400 करोड़ रुपये जुटाए। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट और ऋतिक रोशन जैसी बॉलीवुड हस्तियां प्रमुख निवेशकों में से थीं। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी 50 करोड़ रुपये में 3.3 मिलियन शेयर खरीदे।

इन आईपीओ को भी मंजूरी

एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज, यूरो प्रतीक सहित सात कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक्स, जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, जेसन्स इंडस्ट्रीज और जेम एरोमैटिक्स के आईपीओ को भी सेबी की मंजूरी मिली है। सेबी को अक्टूबर, 2024 और जनवरी, 2025 के बीच इन कंपनियों से आईपीओ दस्तावेज मिले थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।