Tricolor Yatra in Amas Celebrates Operation Sindoor and Martyrs Valor आमस में 30 किलोमीटर लंबी निकाली गई तिरंगा यात्रा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTricolor Yatra in Amas Celebrates Operation Sindoor and Martyrs Valor

आमस में 30 किलोमीटर लंबी निकाली गई तिरंगा यात्रा

मंगलवार को आमस में 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो चंडीस्थान महावीर मंदिर से शुरू हुई। यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। युवा नेताओं ने आतंकवादियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 20 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
आमस में 30 किलोमीटर लंबी निकाली गई तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर जवानों के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को आमस में 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। चंडीस्थान महावीर मंदिर से यात्रा शुरू होकर करमाइन होते हमजापुर और सांव टोल, आमस, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ होते नारायणपुर तक गई। हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हजारों लोगों की जयघोष से पूरा प्रखंड देशभक्ति में डूबा रहा। यात्रा में शामिल हर व्यक्ति वीर जवानों अमर रहे और भारत माता की जय की जयकारे लगाते रहे। चंडीस्थान महावीर मंदिर प्रांगण में यात्रा का समापन सभा के रूप में हुई। यहां सभा से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के जाबांज जवानों श्रद्धांजलि दी गई।

युवा नेता रॉबिन सिंह, अजीत मिश्रा, माधुरी जायसवाल, रौशन गुप्ता, रंजय सिंह, संतोष गुप्ता, कमलनयन सिंह आदि ने कहा कि धर्म पूछ कर निर्दोष की मारने वाले आतंकी और उनके आकाओं को वीर सेनाओं ने सही जबाव दिया है। यदि अब भी हरकत किया तो नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। मौके पर शतीश वर्णवाल, शेखर चौरसिया, पप्पू सिंह, टंडेला, सुधीर, सोनू सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।