यूपी में राज की 143 एकड़ भूमि पर कब्जा, भेजा जाएगा नोटिस
बेतिया, उत्तर प्रदेश में 143 एकड़ जमीन पर सरकारी नुमाईनदारों और आमलोगों का कब्जा है। गोरखपुर में कमिश्नर आवास सहित नौ सरकारी कार्यालय इसी जमीन पर स्थित हैं। 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है।...
बेतिया, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की 143 एकड़ जमीन सरकारी नुमाईनदारों सहित आमलोगों का कब्जा है। इसमें गोरखपुर के कमिश्नर का आवास, एडीएम-सीएस कार्यालय, तुलसीदास इंटर कॉलेज, पानी टंकी, सरकारी स्कूल व कब्रिस्तान शामिल है। वहां के दो प्लॉट की मापी कराई गई है। इसमें 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि इतनी जमीन होने के बावजूद बेतिया राज का कार्यालय यूपी में भाड़े के भवन में चल रहा है। जबकि उसकी खुद की संपत्ति पर यूपी सरकार के कार्यालयों समेत लोगों का कब्जा है। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि गोरखपुर में कमिश्नर आवास समेत नौ सरकारी कार्यालय बेतिया राज की जमीन पर चले रहे हैं।
यूपी की भूमि का सीमांकन कराया जाएगा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, वाणारस व प्रयागराज में बेतिया राज का कार्यालय चल रहा है। इन्हीं कार्यालयों से बेतिया राज के कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। डीएम बताया कि यहां राजस्व अधिकारी सह सहायक बेतिया राज प्रबंधक संपत्ति को चिन्हित कर सीमांकन कराने, लोगों के दावा-आपत्ति का निपटारा करने, अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने समेत राज के कार्यों का निष्पादन करेंगे। गोरखपुर में 51 एकड़ जमीन पर कमिश्नर आवास : राजस्व अधिकारी सह बेतिया राज सहायक प्रबंधक बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में 51 एकड़ जमीन पर कमिश्नर आवास, एडीएम-सीएस कार्यालय सहित नौ सरकारी कार्यालयों का कब्जा है। बेतिया राज के काल में महारानी के लिए भवन का निर्माण कराया गया था। इस भवन में गोरखपुर जाने पर महारानी निवास करती थीं। इसी भवन में गोरखपुर कमिश्नर का आवास है। सहायक प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल दो प्लॉटों की मापी कराई गई है। जिसमें 38 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है। बेतिया राज की ओर से यहां तीन भवन का भी निर्माण कराया गया है, जिसमें वर्षों से रह रहे लोगों को चिन्हित कर नोटिस देकर भवन खाली कराया जाएगा। बेतिया राज की जमीन किसी के नाम से बंदोबस्ती नहीं है। सभी लोग अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए हैं। इस कारण यूपी से राज को राजस्वत की प्राप्ति नहीं होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।