समर कैंप में वर्चुअल शहर भ्रमण व वास्तविक जीवन संवाद का कराया गया अभ्यास
अरेराज में सरकारी वद्यिालयों के बच्चों के लिए 19 मई से 27 मई तक भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 122 वद्यिालयों से 75 से 100 वद्यिार्थियों की भागीदारी होगी। गतिविधियों में आत्म...
अरेराज, निसं। सरकारी वद्यिालयों के बच्चों को बुनियादी संचार कौशल सीखने के लिए भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शक्षिा मंत्रालय भारत सरकार के नर्दिेश पर 19 मई से सभी सरकारी वद्यिालयों में कुल 07 दिनों के लिए 27 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाना है। अरेराज में संचालित सभी स्तर के कुल 122 वद्यिालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाना है। समरकैम्प में 75 से 100 वद्यिार्थियों की भागीदारी सुनश्चिति करने का नर्दिेश प्राप्त है। ग्रीष्मावकाश के पूर्व सभी वद्यिालयो में आयोजित समर कैंप में गुरुजी द्वारा छात्र छात्राओं के बीच मुख्य रूप से आत्म परिचय शब्दावली नर्मिाण,वास्तविक जीवन की बातचीत,प्रथाओं,संस्कृति की सराहना,सुदृढ़ीकरण और आत्म वश्विास नर्मिाण पर ध्यान केंद्रित करने जैसी गतिविधियों को शामिल किया जाना है।
उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय रढिया अरेराज के प्रधान शक्षिक त्रिलोकी कुमार तिवारी ने बताया कि समर कैंप वद्यिार्थियों को बहुभाषावाद की समग्र समझ को तेज करने तथा एक से अधिक भाषा को सीखने के लिए रचनात्मक माहौल प्रदान करेगा। समर कैंप के आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को शक्षिक ब्रजभूषण तिवारी द्वारा वद्यिार्थियों को वर्चुअल शहर भ्रमण व वास्तविक जीवन संवाद अभ्यास का आयोजन किया गया। इस विशेष कक्षा में रॉल प्ले जैसे रेस्टोरेंट से खाना मंगाना,बस स्टॉप पर दिशा पूछना,सड़क यातायात,ऑटो ,बस ड्राइवर एवम नागरिकों से बातचीत जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया। समर कैंप के गतिविधियों के नियमित आयोजन से सम्बंधित प्रतिवेदन गुगल ट्रैकर के माध्यम से भेजना है । अरेराज के जिन वद्यिालयो में समर कैंप की कक्षाओं में वद्यिार्थियों के बीच संचार कौशल जैसी गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है उनमें यूएचएस पीपरा, गोविंदगंज, झखडा,पार्वती कन्या अरेराज,जीएमएस मलाही, अरेराज,मगुराहा,यूएमएस भेलानारी सहित अन्य के नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।