Indian Army s Operation Sindoor Celebrated with Tricolor Marches in Gumla ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में जिले के सात प्रखंडों में निकाली तिरंगा यात्रा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsIndian Army s Operation Sindoor Celebrated with Tricolor Marches in Gumla

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में जिले के सात प्रखंडों में निकाली तिरंगा यात्रा

गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 21 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में जिले के सात प्रखंडों में निकाली तिरंगा यात्रा

गुमला, हिटी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश की एकता,अखंडता और भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में मंगलवार को कामडारा, बसिया,भरनो, सिसई,रायडीह, घाघरा और चैनपुर में आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कामडारा में तिरंगा यात्रा स्टेडियम मैदान से बिरसा चौक तक निकाली गई। जहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बसिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कोनबीर से बसिया तक यात्रा निकाली और देशभक्ति नारे लगाए।

भरनो में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों और भाजपा नेताओं ने ब्लॉक चौक तक रैली निकाली। सिसई में भी बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर मेन रोड चौराहा तक पैदल मार्च में शामिल हुए।चैनपुर के प्रेमनगर से पीपल चौक होते हुए ब्लॉक मोड़ तक यात्रा निकाली गई, जिसमें नागरिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना को नमन किया। रायडीह में बाइक रैली के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो नेशनल हाइवे 43 से शंखमोड़ तक पहुंची। वहीं घाघरा में चांदनी चौक से शहीद देवनारायण स्थल से शुरू होकर विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बाइक सवारों ने देशभक्ति नारों के साथ हिस्सा लिया।हर जगह भारत माता की जय,वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। नेताओं और नागरिकों ने सेना के अद्भुत पराक्रम को नमन करते हुए इसे राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण बताया। सभी स्थानों पर कार्यक्रम में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।