Summer Camp Concludes at GD Bagaria School with Cultural Activities समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSummer Camp Concludes at GD Bagaria School with Cultural Activities

समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती

गिरिडीह के जीडी बगड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, कुकिंग विदआउट फायर, नृत्य आदि गतिविधियों में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 21 May 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जीडी बगड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में पांच दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन मंगलवार को हो गया। पांच दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की। समर कैंप में बच्चों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां की गई। जिसमें क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, कुकिंग विदआउट फायर, तरह-तरह के खेल, नृत्य आदि शामिल है। रविवार को समर कैंप का समापन समारोह आयोजित करके किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसमें छात्रों ने भरत नाट्यम, बंगला लोक नृत्य, आल इज वेल डांस, रैंप वॉक विद पैरंट्स आदि प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अरघो चटर्जी ने कहा कि विद्यालय के द्वारा समर कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

जिसमें छात्रों को मनोरंजन के साथ तरह-तरह के कौशल व नवाचार सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक मिश्रा एवं जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा मौजूद थे। जीडी बगड़िया संस्थान के अध्यक्ष अजय बगड़िया एवं सचिव संगीता बगड़िया ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समर कैंप को-ऑर्डिनेटर सर्वाणी घोष, विद्यालय की प्राचार्या लवली मिश्रा, शिक्षिका मौशाली चटर्जी, स्नेहा, प्रियंका, प्रकृति, पल्लवी, अंजलि व शिक्षक उमेश, रोहित, सोनू, अनिल तिवारी के साथ अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।